पुलिस द्वारा खनन अधिनियम से सम्बन्धित 1 अदद ट्रैक्टर ट्राली मय बालू सहित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा वांछित/वारंटी/खनन हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष कुमार तिवारी थाना ललिया के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 31.07.2022 को उ0नि0 श्री अमरजीत यादव हमराह हे0का0 चंद्रशेखर, हे0का0 रविप्रताप सिंह द्वारा परसिया मोड़ के पास से मुखविर खास की सूचना पर 1 अदद ट्रैक्टर ट्राली मय बालू लदी बरामद व 2 नफर अभियुक्त 1. सोनू सोनकर पुत्र रामबिलास (ट्रैक्टर चालाक), 2. सोनू उर्फ श्रवण कुमार पुत्र रामकुबेर (ट्रैक्टर मालिक) नि0गण परसिया थाना ललिया जनपद बलरामपुर गिरफ्तार,
उपरोक्त अभियुक्तों को अवैध बालू खनन करते हुए गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
अभियुक्त सोनू सोनकर पुत्र रामबिलास नि0गण परसिया थाना ललिया जनपद बलरामपुर,सोनू उर्फ श्रवण कुमार पुत्र रामकुबेर नि0गण परसिया थाना ललिया जनपद बलरामपुर को उ0नि0 अमरजीत यादव, हे0का0 चंद्र शेखर व हे0का0 रविप्रताप सिंह किया गया