7.967 किग्रा० अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

7.967 किग्रा० अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

प्रदेश स्तर पर अवैध ड्रग्स एवं अवैध शराब/हुक्काबार की रोंकथाम विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक- 26.08.2022 को को0 जरवा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय क्षेत्र से अभियुक्त 1. राज विश्वकर्मा पुत्र दयामन निवासी ककरवा नाका गांव पालिका राजपुर थाना सीरिया जनपद डांग, राष्ट्र नेपाल को 7.967 किग्रा० अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया, उक्त अभियुक्त भारत नेपाल बार्डर से सटे जंगल के पगडंडी रास्ते से होते हुये बघेल खण्ड चौराहे की तरफ से आ रहा था कि शक होने पर पुलिस द्वारा रोंक कर जामा तलाशी ली गयी, जिससे उसके पीठ पर लदे पिट्ठू बैग में रखी अवैध चरस बरामद हुयी। बरामद चरस की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10000000 (एक करोड़) रुपए आंकी जा रही है ।
उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध मु०अ०स० 53/22 धारा 8/20 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी प्रदार्थ अधिनियम के तहत थाना को0 जरवा पर अभियोग पंजीकृत करके अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार कर्ता संयुक्त पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 10,000 रु0 से पुरस्कृत किया गया।

अभियुक्त को थानाध्यक्ष पवन कुमार कनौजिया,उ०नि० राम कुमार वर्मा,का० विवेक यादव,का० अनिरुद्ध मिश्रा,का० मंजीत कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *