अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में कई गई समीक्षा बैठक
आज दिनांक 29/08/2022 को अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एएचटीयू / एसजेपीयू मासिक समीक्षा बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार कक्ष में संपन्न हुई
जिसमें एडिशनल सीएमओ,बाल कल्याण समिति प्रदीप कुमार गुप्ता व राकेश कुमार,जितेंद्र कुमार भारती सहायक अभियोजन अधिकारी,संतोष गुप्ता किशोर न्याय बोर्ड , आरके तेज कुमार एसएसबी कमांडेंट ,यूनिसेफ अनिल कुमार व सदस्य श्रीमती आरती, ओमकार नाथ चौधरी ग्रामीण बौद्ध कल्याण सेवा संस्थान,ओम प्रकाश पंचशील समाज कल्याण संस्थान,श्रीमती कल्पना देवी बीएसए ऑफिस,श्रीमती रेनू ब्लॉक कोऑर्डिनेटर,चाइल्ड लाइन सदस्य प्रिंस कुमार ,श्रीमती कविता पाल वन स्टॉप, महिला आरक्षी ममता महिला सेल व समस्त थानों में नियुक्त समस्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी तथा निरीक्षक जयदीप दूबे प्रभारी ए0 एच0 टी0 यू0 जनपद – बलरामपुर मय समस्त स्टाफ थाना एएचटीयू आदि अधिकारी/कर्मचारीगण सम्मिलित रहे। जिसमें महिलाओं, बच्चों विशेषकर पास्को एक्ट, जेजे एक्ट, 363,366 भादवि आदि के संबंधित विषयों पर गहन चर्चा की गई। तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।