42 किलो 335 ग्राम अबैध भांग के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना तुलसीपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध ड्रग्स/अवैध शराब एवम् हुक्काबार की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए 42 किलोग्राम 335 ग्राम अवैध भांग के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कुवँर प्रभात सिंह व प्रभारी निरीक्षक थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर के नेतृत्व में प्रदेश स्तर पर अवैध ड्रग्स एवं अवैध शराब/हुक्काबार की रोंकथाम विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 30.08.2022 को थाना तुलसीपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. अश्वनी कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 चन्द्रिका प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम पुरानी बाजार थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर, 2. विजय कुमार उर्फ निक्कू पुत्र स्व0 हरिकिशुन लाल निवासी कानूनगो मनकौरा थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर, 3. उमाशंकर उर्फ चौधरी पुत्र स्व0 श्यामलाल निवासी पुरानी बाजार थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर, 4. किशन सोनी उर्फ गुज्जर पुत्र स्व0 प्रेमलाल निवासी पुरानी बाजार थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर के कब्जे से 42 किलोग्राम 335 ग्राम अवैध भांग बरामद होने पर चीनी मिल के आगे बड़े पुल वहद ग्राम सीतलापुर से गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 195/22, 196/22, 197/22, 198/22 धारा 60 (1)(ग) आबकारी अधिनियम पंजिकृत कर न्यायालय रवाना किया गया।
अभियुक्त को उ0नि0 उपेन्द्र यादव, का0 विजय कुमार पाण्डेय,का0 शंशाक त्रिपाठी,का0 आशीष कुमार,का0 समीर कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया।