ब्रेकिंग न्यूज हुसैनाबाद
==================
अनियंत्रित कार ने 65 वर्षीय वृद्ध को मारी टक्कर।
गंभीर रूप से घायल हुआ वृद्ध व्यक्ति।प्राइवेट पार्ट में लगी काफी चोट। वृद्ध की पहिचान मुमताज उम्र करीब 65 वर्ष निवासी हुसैनाबाद पाचुक डीह
65 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति निवासी हुसैनाबाद पाचुक डीह बाजार में खरीद रहा था फल।
गोण्डा जनपद के इंटिया थोक /धानेपुर के व्यापारी की थी गाड़ी।
वसूली के लिए ड्राइवर लेकर 2 नाबालिक लड़के कार से आये थे हुसैनाबाद।
अनियंत्रित कार ने फल व्यवसायी के दुकान को भी किया छतिग्रस्त। एसी की हवा खाने के चक्कर में हुआ बड़ा हादसा ,
दोनों लड़कों को पुलिस चौकी ले गयी पुलिस।
घायल मुमताज अली ग्राम हुसैनाबाद ग्रिन्ट के हैं निवासी।