उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया जिला मेमोरियल चिकित्सालय,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोकहिया,आंगनबाड़ी केंद्र कलवारी का किया औचक निरीक्षण

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया जिला मेमोरियल चिकित्सालय,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोकहिया,आंगनबाड़ी केंद्र कलवारी का किया औचक निरीक्षण

सभी सीएससी व पीएचसी पर पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की उपलब्धता करें सुनिश्चित-उपमुख्यमंत्री

दिनांक 31 अगस्त 2022

उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन बृजेश पाठक द्वारा जनपद के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान जिला मेमोरियल चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोकहिया,आंगनबाड़ी केंद्र कलवारी, निर्माणाधीन सेटेलाइट सेंटर का किया औचक निरीक्षण किया गया।
जिला मेमोरियल चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, शौचालय, इमरजेंसी कक्ष, वार्ड आदि देख गया तथा विभिन्न रजिस्टरो का निरीक्षण किया गया। चिकित्सकों कि उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया।

आंगनबाड़ी केंद्र कलवारी के निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री द्वारा नवजात शिशु का अन्नप्राशन कराया गया। एनीमिक महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार का लाभ देते हुए कुपोषण को खत्म किए जाने का निर्देश दिया गया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोकहिया के निरीक्षण के दौरान वार्ड एवं ऑपरेशन थिएटर,पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण किया गया। ऑपरेशन थिएटर नियमित रूप से संचालित ना किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नियमित तौर पर संचालन किए जाने का निर्देश दिया गया। कहां की मरीजों को बाहर से जांच व दवा लिखे जाने पर तत्काल रोक लगाएं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने पैथोलॉजी लैब पाए जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच कर कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया गया। चिकित्सालय में साफ सफाई एवं मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया गया।

निर्माणाधीन सेटेलाइट सेंटर के निरीक्षण के दौरान कार्यदाई संस्था को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय अवधि के भीतर कार्य पूर्ण किए जाने, परियोजना की समस्त जानकारी संबंधी बोर्ड लगाए जाने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा, पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू, जिलाधिकारी डॉ0 महेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह व अन्य संबंधित/अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *