कलयुगी माँ ने मानवता को किया शर्मसार,गन्ने के खेत मे नवजात को जन्म देने के बाद नवजात को छोड़कर हुयी फुर्र
रमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट-
सादुल्ला नगर -बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अंतर्गत सादुल्ला नगर थाना क्षेत्र के मनकापुर रोड स्थित सरकारे आसी मदरसे के पीछे जिओ टावर के पास गन्ने के खेत में मिला अज्ञात नवजात शिशु । गन्ने के खेत के पास से एक महिला जा रही रही थी जिसको बच्चे के रोने की आवाज सुनाई पड़ी महिला ने गन्ने में जाकर देखा एक नवजात शिशु पड़ा रो रहा था महिला ने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी वहा मौजूद लोगो ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल थाने पर सूचना दी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे महिला आरक्षी बाल कल्याण अधिकारी आरती वर्मा ने मय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर नवजात शिशु को सुरक्षित अपने कब्जे मे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सादुल्ला नगर मे डॉक्टरों की निगरानी में सुरक्षित रखा गया। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह एवं बाल कल्याण अधिकारी आरती वर्मा द्वारा जनपद मुख्यालय पर जिला बालकल्याण अधिकारी को सूचना दी गई प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की बाल कल्याण की टीम सादुल्ला नगर के लिए रवाना हुई।