लंबे इंतजार और सियासी दांवपेंच में उलझे शहर के सीमा विस्तार को आखिरकार शासन से मिल ही गई हरी झंडी
ब्यूरो रिपोर्ट गोंण्डा-
गोण्डा जनपद के झंझरी व पंडरीकृपाल ब्लॉक की 27 ग्राम पंचायतों को शहरी क्षेत्र में शामिल करने की अंतिम अधिसूचना शासन ने जारी कर दी है। झंझरी ब्लॉक की ग्राम पंचायत गिर्द गोंडा, जानकीनगर, बड़गांव, इमिलिया गुरदयाल, छावनी सरकार, परेड सरकार, पथवलिया, बभनी कानूनगो, कटहामाफी, केशवपुर पहड़वा, रुद्रपुर विसेन, बूढ़ादेवर, पूरे शिवाबख्तावर, इमरतीविसेन, विमौर, झंझरी, देवरिया चूड़ामणि, लक्ष्मनपुर हरिवंश, सोनीहरलाल, उम्मेदजोत, पंडरीकृपाल ब्लॉक की ग्राम पंचायत खैरा, दत्तनगर विसेन, शेखापुर, सेमरादम्मन, रानीजोत, इंद्रापुर व धनौली ग्राम पंचायतों को नगर पालिका में शामिल किया गया है। इन ग्राम पंचायतों को नगर पालिका परिषद में शामिल करने की कार्रवाई इसी माह पूरी हो जाएगी।