2 होनहारों ने नीट परीक्षा पास कर बढ़ाया क्षेत्र का मान

2 होनहारों ने नीट परीक्षा पास कर बढ़ाया क्षेत्र का मान

बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अन्तर्गत शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार क्षेत्र के दो होनहारों ने नीट परीक्षा पास कर क्षेत्र और जिले का नाम रोशन किया है।चरनजीत सिंह पुत्र ओम प्रकाश सिंह निवासी ग्राम पाण्डेय पुरवा सरायखास, प्रधानाध्यापक बदलपुर,बैरिया सर्जनपुर शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाज़ार,जनपद बलरामपुर 630/720, रैंक नीट 2022 में 9364वां स्थान हासिल किया,दूसरे स्थान पर अंशुमान पाण्डेय पुत्र ब्यंकटेश पाण्डेय स०अ० कम्पोजिट विद्यालय किरतापुर,शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार निवासी ग्राम सोनापार देवरहना, 620/720, रैंक 11985वां रैंक प्राप्त कर क्षेत्र सहित जनपद बलरामपुर का मान बढ़ाया है। नीट परीक्षा का परिणाम आने के बाद आस पास के लोगों का बधाई देने के लिये तांता लगा रहा। और लोगों द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त किया गया।दोनों होनहारों से अपने इस कामयाबी का पूरा श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *