तुलसीपुर -चोरी के सामान सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी के सामान सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमतीे नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कुवर प्रभात सिंह के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना तुलसीपुर के नेतृत्व में गठित टीम उ0नि0 मूलचन्द, का0 आशीष कुमार, का0 शंशाक त्रिपाठी, का0 नीरज सोनकर, का0 समीर कुमार की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 211/22 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर से संबंधित चोरी किए गए माल की वह्द ग्राम गनवरिया सज्जाद के धान का खेत से बरामदगी करते हुए दो नफर अभियुक्त 1. मोनू पुत्र कमरूद्दीन निवासी पड़ाव (पुरवा) नई बाजार कस्बा तुलसीपुर थाना तुलसीपुर 2. इकरार मो पुत्र बड़कऊ निवासी ग्राम प्रेमनगर नथईडीह थाना तुलसीपुर जनपद- बलरामपुर को वादिनी की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

मु0अ0सं0 211/22 धारा 457/380/411 भादवि से संबन्धित (1) सिलिंग फैन 2 (एंकर कं) (2) सीलिग फैन 01 (पोलर कं) (3) कम्प्युटर मानीटर 01 (लिनेवो) (4) सी.पी.यू. 01 (लिनेवो) (5) यू.पी.एस. 01 (साइबर पावर) (6) प्रिन्टर 01 (एपसन) (7) माउस 01 (08) लैपटाप चार्जर 01 (09) टूल्लू पम्ब 01 (क्राम्पटन) 10 इन्वर्टर (रलूमिन्स) (11) बैटरी 01 (ल्यूनिस) कैमरा 04 मय सेट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *