परिवार परामर्श केंद्र में 06 पारिवारिक विवादों का हुआ निस्तारण
पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिवार परामर्श केंद्र की बैठक में पारिवारिक विवाद पत्रावलियां विचारार्थ प्रस्तुत हुई। जिसमें 06 पत्रावलियों का सफल निस्तारण संभव हुआ, परामर्शन में मुख्य परामर्शदाता अरुण कुमार यादव, वंदना मिश्रा, संजय पांडे, देवता दीन दूबे, महिला थानाध्यक्ष श्रीमती ममता सिंह यादव एवं महिला कांस्टेबल ज्योति का सराहनीय योगदान रहा।
1. मैहरमा बनाम नसीब थाना हरैया बलरामपुर
2. बिंदावती बनाम राकेश थाना श्रीदत्तगंज
4. सबीना बनाम असलम थाना हरैया बलरामपुर
4. सुमन बनाम विनोद थाना ललिया बलरामपुर
5. उर्मिला बनाम सोनू थाना कोतवाली नगर बलरामपुर
6. रहीमुनिसा बनाम बिलाल थाना कोतवाली नगर बलरामपुर।