महत्वाकांक्षी ब्लॉकों को मूलभूत सुविधाएं से संतृप्त किए जाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नीति आयोग के संकेतको में प्रगति लाए जाने के संबंध में बैठक संपन्न

महत्वाकांक्षी ब्लॉकों को मूलभूत सुविधाएं से संतृप्त किए जाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

दिनांक 12 सितंबर 2022

जिलाधिकारी डॉ0 महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में नीति आयोग के संकेतको में प्रगति लाए जाने एवं महत्वकांक्षी विकासखंड गैसड़ी, पचपेड़वा, हरैया सतघरवा, तुलसीपुर को मूलभूत सुविधाएं से संतृप्त किए जाने हेतु बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा महत्वकांक्षी विकास खंडों को मूलभूत सुविधाओं से संपर्क किए जाने के लिए 20 विभागों के अधिकारियों को सर्वे करते हुए कार्य योजना बनाए जाने का निर्देश दिया। महत्वाकांक्षी
विकास खंडो में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सड़क कनेक्टिविटी, इंटरनेट कनेक्टिविटी, रोजगार, कौशल विकास आदि क्षेत्रों में विशेष प्रगति लाए जाने का निर्देश दिया। आकांक्षी विकास खंडों में जनसंख्या के अनुसार इंटर कॉलेज की जरूरत को चिन्हित किए जाने, सभी पंचायत भवन को इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़े जाने, ग्राम पंचायतों में खेल का मैदान बनाए जाने का निर्देश दिया। बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 में खिलाते निर्माणाधीन परियोजनाओं का कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया।

नीति आयोग के संकेतको की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि कौशल विकास आदि में प्रगति लाए जाने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ ज्योति गौतम, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुशील कुमार, डीएसटीओ डॉ0 मोहम्मद नासेह, अपर डीएसटीओ रंजीत कुमार, राजेश कुमार पटेल, उप निदेशक कृषि व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *