उतरौला से गौरा चौराहा मार्ग तुलसीपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क मार्ग का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
दिनांक 17 सितम्बर, 2022
बलरामपुर- शारदीय नवरात्रि दिनांक 26 सितम्बर, 2022 को प्रारंभ हो रहा है। माॅ0 पाटेश्वरी देवी मन्दिर में आने वाले दर्शनार्थियों हेतु सभी मुख्य मार्गों व सम्पर्क मार्गों का मरम्मत कार्य कराया गया है। आज दिनांक 17 सितम्बर को जिलाधिकरी डा0 महेन्द्र कुमार द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस के पश्चात् उतरौला से गौरा चैराहा मार्ग तुलसीपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क मार्ग का औचक निरीक्षण किया गया, जिसका पैचिंग का कार्य कराया गया था। बारिश होने के कारण कुछ जगहों की पैचिंग खराब हो गई है। अधिशासी अभियन्ता निर्माण निगम अनिल कुमार राकेश एवं सहायक अभियन्ता भानू प्रताप सिंह को निर्देशित किया गया है कि सड़कों के मरम्मत का कार्य तत्काल कराएं। उतरौला से चार किमी0 की दूरी पर पिपरा एकडंगा के पुल का निर्माण हो चुका है, पुल का एप्रोेच लेपन कार्य नहीं कराया गया है जिसको जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना, एसडीएम उतरौला संतोष कुमार ओझा मौजूद रहे।