बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर किया जा रहा राहत एवं बचाव कार्य,

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर किया जा रहा राहत एवं बचाव कार्य,

अपर जिलाधिकारी ने ग्राम घुघुलपुर में बाढ़ की स्थिति का लिया जायजा,ग्राम गंगा बक्स भागर में फंसे लोगों को मोटर बोट से सुरक्षित निकलवाया*,

जनपद में बाढ़ से निपटने के लिए राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।, राप्ती नदी का जलस्तर अधिकतम बाढ़ बिंदु को पार कर गया है।,
चारों तरफ से पानी से घिरे बाढ़ प्रभावित ग्रामों में नावों का संचालन किया जा रहा है,एवं लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है,

अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष एवं अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव द्वारा, ग्राम पंचायत घूघुल पुर में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया गया,इस दौरान ग्राम गंगाबक्स भागर में रात्रि में नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण में कई लोगों के बाढ़ में फंसे होने की सूचना पर अपर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल फ्लड पीएसी को बुलाकर मोटर बोर्ड के माध्यम से फंसे लोगों को सुरक्षित रूप से निकलवाया गया एवं राहत केंद्र भेजा गया।, उन्होंने तहसीलदार को राहत केंद्र पर भोजन एवं पेयजल की सुविधा तत्काल उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया।
बाढ़ ग्रस्त ग्राम पंचायत जबदही में प्रसव पीडिता को नाव के सहारे चार किलोमीटर की दूरी तय करके ईलाज के लिए लाया गया,।ग्राम प्रधान गुलजारी लाल शुक्ल ने बताया गांव के पांचों मजरों के सभी घरों में पानी भर चुका हैं,।शुक्रवार देर शाम से ही पांचो मजरों जबदहा, महंथपुरवा,मतईपुरवा, जबदही,चारागाह के सभी घरों में पानी घुस गया हैं,प्रशासन की ओर से दो नावे लगाई गई हैं ,जिनके माध्यम से लोगो को बाढ़ से राहत दिलाई जा रही हैं।,उन्होने बताया कि शानिवार दोपहर करीब 12:30 बजे जबदहा निवासी, ख़िददिर ने सूचना दिया कि उनके छोटे भाई प्रकाश की पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरु हो गया हैं,ग्रामीणों की मदद से नाव के सहारे प्रसव पीड़िता को इलाज के लिए भेजा।,बताया कि उनके गांव से करीब 4 किलोमीटर तक पानी भरा हुआ हैं।,जबदहा से लेकर नरायनपुर गांव तक ,नाव के सहारे लाया गया,उन्होंने बताया कि 108 एम्बुलेंस को फोन करके वाहन को बुलाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *