सादुल्लानगर- बहू की हत्या के आरोप में बाप बेटे गिरफ्तार,
थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 142/2022 धारा 498a/304b ipc व 3/4 DP act से संबंधित अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी नि0 थाना सादुल्लानगर श्री प्रमोद कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 08/10/2022 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 142/2022 धारा 498a/304b ipc व 3/4 DP एक्ट से संबंधित अभियुक्त गण 1- गयादीन पुत्र रामफेर 2- रंजीत पुत्र गयादीन निवासी पिपरा ग्ररंट थाना सादुल्लाह नगर जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
अभियुक्त गयादीन पुत्र रामफेर,रंजीत पुत्र गयादीन निवासी गण पिपरा ग्रंट थाना सादुल्लाह नगर जनपद बलरामपुर को निरीक्षक अब्दुल कादर खान,उपनिरीक्षक दीना नाथ सागर, कांस्टेबल विनीत पांडे,कांस्टेबल सुनील सिंह,महिला आरक्षी आरती वर्मा द्वारा गिरफ्तार किया गया।