1 अदद अबैध तमंचा 12 के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार के नेतृत्व में
दिनांक 11.10.2022 थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम उ0नि0 तेजनरायन गुप्ता मय हमराह का0 इंद्रपाल सिंह, का0 बाबूलाल गौड़ व का0 बलजीत यादव द्वारा दो अभियुक्तों को 01अदद तमंचा 12 बोर मय कारतूस व 01 अदद तमंचा .315 बोर मय कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया व थाना स्थानीय पर मु0अ0सं-184/2022 व 185/2022 धारा 3/25 आर्म्सएक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायलय रवाना किया।
अभियुक्तगण मंगलेश पुत्र जियालाल उम्र 27 वर्ष नि0 मोहल्ला अल्लानगर कस्बा उतरौला थाना को0 उतरौला बलरामपुर,रिंकू पुत्र इंदरनाथ नि0 मोहल्ला राजाजोत कस्बा उतरौला थाना को0 उतरौला बलरामपुर उ0नि0 तेजनरायन गुप्ता थाना रेहरा बाजार,का0 इंद्रपाल सिंह थाना रेहरा बाजार, का0 बलजीत यादव थाना रेहरा बाजार द्वारा गिरफ्तार किया गया।
*पुलिस मीडिया सेल*
*कार्यालय पुलिस अधीक्षक*
*बलरामपुर*