सादुल्लानगर *39 बोटा हरे सागौन की लकड़ी के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सादुल्लानगर के कुशल नेतृव मे आज दिनाँक 13.10.2022 को थाना सादुल्लानगर पुलिस टीम द्वारा जरिये मुखबिर सूचना ग्राम बंजरिया अलाउद्दीनपुर थाना सादुल्लानगर में कुछ लोग अबैध पेड़ की कटान कर रहे है। ग्राम बंजरिया अलाउद्दीनपुर पहुँचा कर देखा गया कि कुछ लोग हरे सागौन के पेड़ को काटकर गिरा दिये है। नाम पता पुछने पर सभी नें क्रमशः 1.पप्पू उर्फ धीरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र स्व0 नन्द गोपाल सिंह निवासी जालेपुर थाना छपिया जनपद गोण्डा 2. राजू उर्फ राजकुमार पुत्र हरिराम 3.कमलेश पुत्र किन्नू 4. रामबिहारी पुत्र सीताराम निवासी अगौठी मौजा वासुदेवपुर थाना छपिया जनपद गोण्डा बताया तथा ठेकेदार पप्पू उर्फ धीरेन्द्र प्रताप सिंह से पेड़ काटने का परमिट माँगा गया तो परमिट दिखाने से कासिर रहे। सभी को गिरफ्तार किया गया तथा बरामदशुदा लकड़ी को इकट्ठा कराया गया इसके संबन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 150 धारा 4/10 ग्रा0 वृ0सं0 अधि0 व 3/28 ट्रांजिट एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तों को 39 बोटा हरे सागौन की कटी लकड़ी दो अदद कुल्हाड़ी व दो अदद लकड़ी काटने की मशीन के साथ 1. व0उ0नि0 हरे कृष्ण उपाध्याय,हे0 का0 विजयशंकर यादव, का0अनिल कुमार सिंह,का0 रत्नेश यादव,का0 विवेक कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया।