अवशेष बचे राशन, कार्ड धारकों को 15 व 17 अक्टूबर को किया जायेगा खाद्यान्न का वितरण-जिला पूर्ति अधिकारी
दिनांक 14 अक्टूबर, 2022
बलरामपुर। जिला पूर्ति अधिकारी कुॅवर दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत माह अगस्त, 2022 के सापेक्ष अवशेष खाद्यान्न की वितरण तिथि को बढ़ाते हुये दिनांक 15 अक्टूबर, 2022 को मध्यान्ह् 12ः00 बजे से 17 अक्टूबर, 2022 को रात्रि 09ः00 बजे तक विस्तारित किया गया है, यह अवशेष बचे राशनकार्ड धारकों को खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा, जिसमें अन्त्योदय राशनकार्ड धारक को प्रति राशनकार्ड 35 किग्रा0 खाद्यान्न(14 किग्रा0 गेहूं व 21 किग्रा0 चावल), पात्र गृहस्थी कार्ड धारक को प्रति युनिट 05 किग्रा0(02 किग्रा0 गेहूं व 03 किग्रा0 चावल) का वितरण किया जायेगा। जिसमें गेहूं 02 रुपये प्रति किग्रा0 व चावल 03 रुपये प्रति किग्रा मूल्य निर्धारित है।
उन्होंने जनपद के अवशेष कार्ड धारकों से अपील किया है कि वितरण तिथियों में उचित दर की दुकानों पर पहुंचकर नियमानुसार खाद्यान्न प्राप्त करें।