सूर्या पैथोलॉजी द्वारा किया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

सूर्या पैथोलॉजी द्वारा किया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

रेहरा बजार-बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड रेहरा बाजार स्थित नयानगर में राहुल मेडिकल स्टोर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।उक्त स्वास्थ्य शिविर में न्यूरोलयम क्लीनिक डॉ0 सतीश चंद्र वर्मा एमबीबीएस,एमएस, एमसीएच (न्यूरो सर्जन) मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ ने लोगों को निःशुल्क परामर्श दिया और जांच कर उचित सलाह दिया।मरीजों को बताया की समय – समय पर स्वास्थ्य की जांच कराएं और योग्य डॉक्टरों से परामर्श भी लेते रहें।परामर्श के अनुसार ही इलाज कराएं।बिना जांच व उचित सलाह के किसी अनभिज्ञ या अशिक्षित डॉक्टरों से इलाज न कराएं।बिना जांच व परामर्श के इलाज कराना घातक हो सकता है।स्वास्थ्य शिविर में लगभग 350 मरीजों ने पहुँचकर निःशुल्क परामर्श लिया और डॉक्टर द्वारा आवश्यकता अनुसार दवा भी दिया गया।इस मौके पर सूर्या पैथालॉजी रेहरा बजार का सहयोग रहा। इस अवसर पर संदीप कुमार वर्मा, अभय प्रकाश वर्मा,अरुण प्रकाश वर्मा,फूलचंद,उमेश यादव,सियाराम वर्मा,शिवकरन वर्मा, प्रमोद कुमार वर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *