रेहराबाजार-HP वर्मा हायर सेकेंडरी स्कूल में किया गया प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अन्तर्गत स्थित हनुमान प्रसाद वर्मा इण्टर कालेज रेहराबाजार मे प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि संत छोटे बाबा ,व प्रबंधक डा0 रजत वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय मे पढकर उपनिरीक्षक के पद पर चयनित होने वाली छात्रा़ मोनिका वर्मा ,व सिपाही के पद पर चयनित होने वाली छात्रा पूर्णिमा सिंह के परिजन को , और हाई स्कूल /इण्टर मीडियट मे अधिक अंक पाने वाले प्रतिभाओ ,को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, दीप्ती मिश्रा स0 अ0 ने गीत के माध्यम से स्वागत किया , मुख्य अतिथि व प्रबंधक ने अधिक अंक पाने वाले , पंकज ,निशांत ,सचिन ,रंजना ,गोबिंद ,रिंकी ,शुभम ,शिवहरी ,हर्षित ,मनीषा ,नितांसी, महेन्द्र ,सुशीला ,चंद्रावती ,लक्ष्मी ,तुलसीराम ,अंजना ,रोहित ,सुरेश ,बिनय आदि छात्र छात्रा़ओ को सम्मानित किया ,इस अवसर पर तमाम संभ्रातजनो सहित अभिभावक व शिक्षक मौजूद रहे।