आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय तकनीकी कृषि के लिए मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को किया गया जागरूक

आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय तकनीकी कृषि के लिए मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को किया गया जागरूक

दिनांक -11 नवंबर 2022

बलरामपुर जनपद के सदर विकास खंड सभागार में एक दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिको, व कृषि विभाग के अधिकारियो द्वारा मास्टर ट्रेनरों को चरणवार विभिन्न मुद्दों पर प्रशिक्षित किया गया उक्त कार्यक्रम आईटीसी के सहयोग से ग्रामीण डेवलपमेंट सर्विसेज द्वारा आयोजित किया गया।

आईटीसी के कार्यक्रम सुनहरा कल का मुख्य उद्देश्य किसानो की उत्पादकता को बढ़ाना तथा कृषि लागत को कम करना है, जिस दिशा में विगत चार वर्षो से किसानो के क्षमता वर्धन, लागत में कमी, उत्पादन में वृद्धि आदि मुद्दों पर बल देते हुए कार्य किया जा रहा है ।

आकांक्षी जिला बलरामपुर में आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं नीति आयोग के डेवलपमेंट पार्टनर के रूप में प्रथम चरण के दौरान विकास खंड अधिकारी को प्रशिक्षित किया गया था तत्पश्चात उन्हीं के द्वारा ग्राम स्तरीय कृषि विभाग के कर्मचारियों को विलेज रिसोर्स पर्सन के रूप में प्रशिक्षित किया गया।

आज का कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा आईटीसी के सहयोग से किया गया जिसका उद्देश्य शिक्षा मैकेनिज्म को सुदृढ़ एवं स्थायित्व प्रदान करना रहा ताकि भविष्य में बिना किसी के सहयोग के इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि विभाग द्वारा संचालित हो रहा है इसके अलावा चार कंपोनेंट के नॉलेज इंपावर्नमेंट, नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट, लाइवलीहुड डाइवर्सिफिकेशन,इंस्टीट्यूशन डेवलपमेंट के बारे में चर्चा की गई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से आईटीसी के कार्यक्रम अधिकारी धनेश गर्ग, उप संभागीय कृषि प्रचार प्रसार अधिकारी सोमप्रकाश गुप्ता एवम सूबेदार सिंह यादव, कृषि वैज्ञानिक डा सियाराम कन्नौजिया, एसएमएस अमित सिंह, सहाय विकास अधिकारी कृषि नैनीश यादव, जनपद सलाहकार डॉ ए.के.एम. त्रिपाठी, परियोजना समन्वयक ओपी राय, सहायक समन्वयक जगदीश मिश्रा, रोहित त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *