बाल सेवा योजना का व्यापक प्रचार- प्रसार करते हुए अधिक से अधिक बच्चों को दे योजना का लाभ-जिलाधिकारी

मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत गठित जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न,

बाल सेवा योजना का व्यापक प्रचार- प्रसार करते हुए अधिक से अधिक बच्चों को दे योजना का लाभ-जिलाधिकारी

दिनांक 18 नवंबर 2022

मिशन वात्सल्य के अंतर्गत गठित जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड के कार्यों की समीक्षा की गई।
उन्होंने बाल श्रम एवं बाल बृति से मुक्त कराए गए बच्चों के माता-पिता को विभिन्न योजनाओं से आच्छादित किए जाने तथा बच्चों का परिषदीय विद्यालयों में नामांकन कराए जाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि बाल सेवा योजना ऐसे बच्चों के लिए चलाई जा रही है,जिन्होंने अपने माता-पिता अथवा माता या पिता को खो दिया है, उनके लीगल अभिभावक को बच्चों के पालन पोषण के लिए 2500 रुपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को अधिक से अधिक बच्चों का चिंहांकन करते हुए बाल सेवा योजना का लाभ प्रदान किए जाने का निर्देश दिया।

इससे अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एके शुक्ला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी, एआरटीओ अरविंद यादव, सहायक श्रम आयुक्त कुलदीप सिंह, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति प्रदीप कुमार गुप्ता, कविता त्रिपाठी, संतोष गुप्ता व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *