लोक सेवा आयोग से चयनित स्टाफ नर्सों को दिया गया नियुक्ति पत्र
आज दिनांक 20 नवम्बर 2022 को कलेक्ट्रेट परिसर के एन आई सी कक्ष में लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश से चयनित स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा सभी 75 जनपदों के लिये 1354 स्टाफ नर्सों का चयन किया गया है।जनपद बलरामपुर से भी चार स्टाफ नर्सों का चयन किया गया है। आज लखनऊ में लोकभवन सभागार में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश आदरणीय आदित्यनाथ योगी द्वारा नवचयनित स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जनपद बलरामपुर में विधायक बलरामपुर सदर पलटू राम द्वारा चारों नवचयनित स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी पी सिंह, डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ अतुल कुमार सिंघल, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा , शिवेंद्र मणि त्रिपाठी डी पी एम,विनोद त्रिपाठी, शबनम , सौम्या सिंह,मधु कुमारी, पूनम तिवारी आदि उपस्थित रहे।