लायंस क्लब बलरामपुर द्वारा ग्राम जोगिया खुर्द में आयोजित कैंप में विधायक तुलसीपुर ने बाढ़ पीड़ितों को वितरित किए गए राहत सामग्री एवं ठंड से बचाव के लिए रजाई
सेवाभाव का अनुकरणीय उदाहरण पेश कर रही है लांयस क्लब -जिलाधिकारी
दिनांक 24 नवंबर 2022
लायंस क्लब द्वारा तहसील बलरामपुर सदर के ग्राम पंचायत जोगिया खुर्द में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए राहत सामग्री वितरण एवं ठंड से बचाव के लिए रजाई वितरण कैंप का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा 100 बाढ़ पीड़ितों व जरूरतमंदों को राहत सामग्री एवं दो-दो रजाई वितरित की गई। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आने पर लायंस क्लब को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार ने कहा कि जनपद को भीषण बाढ़ की त्रासदी से गुजरना पड़ा, जिसमें जनपद की लगभग 5 लाख आबादी प्रभावित हुई, बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर किया गया, जिसमें कि स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा आगे आकर मदद की गई। लायंस क्लब द्वारा बाढ़ पीड़ितों एवं जरूरतमंदों को राहत सामग्री एवं ठंड से बचाव के लिए रजाई वितरण कर सेवाभाव का अनुकरणीय उदाहरण पेश किया गया है।
लायंस क्लब अध्यक्ष निष्काम गुप्ता ने बताया कि कैंप में डायबिटीज एवं मोतियाबिंद की निशुल्क जांच की जा रही है, ज्यादा से ज्यादा लोग आकर निशुल्क जांच का लाभ ले।
इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष निष्काम गुप्ता, सचिव अशोक गुप्ता मंडल चीफ विश्वनाथ चौधरी,डिस्ट्रिक्ट सचिव विनीत श्रीवास्तव, रीजनल चेयरमैन प्रितपाल सिंह,ब्लड डोनेशन चेयरमैन आलोक अग्रवाल, तहसीलदार बलरामपुर सदर अवधेश कुमार व जनप्रतिनिधि गण, संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।