पुलिस द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान,की गई थाना परिसर की सफाई
स्वच्छता के लिए साफ-सफाई अभियान चलाकर थाना कोतवाली उतरौला व थाना हरैय्या परिसर तथा कार्यालय की साफ सफाई की गई ।
आज दिनांक 27.11.2022 को थाना कोतवाली उतरौला व थाना हरैय्या में नियुक्त समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण द्वारा स्वच्छता के लिए साफ-सफाई का अभियान चलाकर श्रमदान कर थाना परिसर व आसपास साफ सफाई किया गया।
इस दौरान कोतवाली उतरौला व थाना हरैय्या के थाना कार्यालय व थाना परिसर , आरक्षी बैरक के आसपास, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क व भोजनालय के आसपास साफ सफाई किया गया ।