बहराइच-कूटरचित तरीके से जमीन हड़पने का आरोप,
शिकायत कर्ता ने नजरू खां को काटकर तीन टुकड़ा करने का भी लगाया आरोप
जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर की जांच कराने की मांग,
बहराइच जनपद के तहसील हिसामपुर थाना कैसरगंज के ग्राम सभा पचम्भा की कौशरी बेगम पत्नी शब्बीर द्वारा आरोप लगाया गया है। कि ग्राम रजवापुर परगना पहाड़ापुर थाना हलधरमऊ जनपद गोण्डा के जहरूद्दीन, फखरुद्दीन,कमरुद्दीन, मसलहुद्दीन पुत्र गण जहूर अहमद खान भखौरा माफी के बरगदही बाजार में सन 1935 से आते थे। और धीरे-धीरे लोगों से अपना पहचान बना लिए।और धीरे-धीरे क्षेत्र के बड़े काश्तकार नजरु खां पुत्र मेहंदी हसन से संबंध बना लिए। और उनसे कुछ जमीन खरीद कर वहां के निवासी बनकर रहने लगे। जिसके बाद नजरों खाने गांव के कुछ पंडितों को मंदिर बनवाने के लिए कुछ जमीन बैनामा कर दिया जिसको लेकर उपरोक्त चारों भाई विवाद बंद कर दिए। फिर उक्त चारों भाइयों द्वारा नजरु खां का कत्ल कर दिया गया और उनके जमीन को हड़प लिया गया।और मेहदी हसन को बंधक बना लिया जिसके बाद उनको जहर देकर मार डाला। इतना ही नहीं इन चारों भाइयों ने मेहंदी हसन के मरने के बाद अपना वल्दियत बदलकर मेहंदी हसन लिखना शुरू कर दिया जिसको लेकर क्षेत्र के लोग परेशान हैं और इन चारों भाइयों उनके परिवारों के संबंध में जांच कराना चाहते हैं।