थाना ललिया पुलिस द्वारा क्षेत्र में हुई हत्या का सफल अनावरण कर 02 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

थाना ललिया पुलिस द्वारा क्षेत्र में हुई हत्या का सफल अनावरण कर 02 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना* द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया श्री राधारमण सिंह* के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष ललिया श्री जयहरी मिश्रा के कुशल नेतृत्व में थाना ललिया में दिनांक 21.11.2022 को पंजीकृत मु0अ0सं0-182/22 धारा-302 भा0द0वि0 में अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व मुकदमे का सफल अनावरण आज दिनांक 30.11.2022 को थाना-स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त रविशंकर पाठक पुत्र शिवशंकर पाठक नि0 लालपुर विशुनपुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर व जमशेद हसन पुत्र जहीर हसन नि0 लालपुर विशुनपुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर को भरहापारा तिरहा ब्रहदग्राम झांगीडीह के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त रविशंकर पाठक ने पूछ-ताछ में अपने साथी जमशेद हसन पुत्र जहीर हसन नि0 लालपुर विशुन पुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर के साथ मिलकर दिनांक 21.11.22 को रात्रि 8.00 बजे शराब भट्टी के पास गोली मार कर हत्या करने की बात स्वीकार की और यह भी बताया की चूकी मृतक बृजेश मिश्रा से उसके परिवार की मुकदमे को लेकर पुरानी रंजीश चलती थी और बृजेश मिश्रा एक और मुकदमा लिखवाने की योजना बना रहा था।
जिससे आजिज आकर अपने पिता के इशारे पर योजना बनाकर अपने साथी जमशेद हसन जो मृतक द्वारा के नाम पर पैसे की लेन-देन को लेकर प्रताडित था। अतः दोनो ने मिलकर योजना के अनुरुप घटना को अंजाम दिया घटना के दौरान जमशेद को मोटर साइकिल ड्राइव करने की बात बताई तथा गोली रविशंकर पाठक ने मारना बताया हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गये।

1.- रविशंकर पाठक पुत्र शिवशंकर पाठक नि0 लालपुर विशुनपुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर
2.- जमशेद हसन पुत्र जहीर हसन नि0 लालपुर विशुनपुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर

1.एक अदद तमन्चा 315 बोर
2.एक अदद खोखा 315 बोर फायर शुदा
3. एक अदद वाहन दो पहिया मोटर साइकिल नं0-UP 46 E 6709 हीरो स्पेलेन्डर

 

थानाध्यक्ष जय हरी मिश्रा
2.उ0नि0 अमरजीत यादव
3.हे0का0 सत्यप्रकाश तिवारी
4.का0 विशाल द्विवेदी
5.का0 नीरज कुमार यादव
6.का0 नरेन्द्र कुमार
7.का0 सुधान्शू उपाध्याय
8.का0 बालेन्द्र प्रताप सिह द्वारा गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *