बलरामपुर- सड़क सुरक्षा,जीवन रक्षा कार्यक्रम के तहत पुलिस द्वारा लोगों को यातायात के बारे में किया गया जागरूक
आज दिनांक 30.11.22 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर दरवेश कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात श्रीमती ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में थाना को0 देहात पुलिस टीम द्वारा यातायात माह नवम्बर में विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत कोतवाली देहात क्षेत्र के अन्तर्गत ई-रिक्शा/ऑटो रिक्शा/ अन्य सवारी वाहनों के चालकों को एकत्रित कर यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया ।
प्रभारी निरीक्षक को० देहात राजकुमार सरोज द्वारा द्वारा यातायात माह नवम्बर में विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत कस्बे के सड़कों व चौराहों पर ई -रिक्शा /ऑटो रिक्शा/ अन्य सवारी वाहनों आदि पर रिफ्लेक्टर लगाए गए।
सभी सवारी वाहनों के चालकों से मीटिंग/गोष्ठी के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया एवम् ई-रिक्शा /ऑटो रिक्शा/ अन्य सवारी वाहनों आदि के पिछले सीट पर बैठने वाले सवारियो को दाहिने तरफ से न बैठाने तथा सुरक्षा के दृष्टिगत दाहिने तरफ रॉड लगाने और बिना रजि0 एवं बिना ड्राईविंग लाईसेंस के वाहनों को संचालन न करने हेतु निर्देशित किया गया तथा कोहरे के दृष्टिगत ई-रिक्शा /ऑटो रिक्शा/ अन्य सवारी वाहनों आदि पर प्रभारी निरीक्षक थाना को० देहात द्वारा रिफ्लेक्टर टेप लगाये गए एवम् अन्य आमजनमानस को साइकिल/मोटर साइकिल/बाइक आदि पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने हेतु एवम् यातायात के नियमों को पालन करने हेतु जागरूक किया गया।।