गैसड़ी पुलिस द्वारा 5 एनबीडब्ल्यू वारण्टी को किया गया गिरफ्तार
*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री राजेश कुमार सक्सेना* के कुशल निर्देशन मे *अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव* तथा *क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री कुवर प्रभात सिंह* के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक श्री ओम प्रकाश सिंह चौहान थाना कोतवाली गैसड़ी मय पुलिस टीम द्वारा 05 नफर एनबीडब्ल्यू वारण्टीयों को गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण- आज दिनांक 01.12.2022 को ओम प्रकाश सिंह चौहान मय हमराह का0 भोला सिंह, का0 शैलेन्द्र यादव, का0 प्रदीप सिंह, का0 अनुज कुमार द्वारा न्यायालय बलरामपुर से जारी एनबीडब्ल्यू वारण्टी मामला संख्या 1409/08 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना को0 गैसड़ी से सम्बन्धित अभियुक्त 1. अब्दुल मजीद निवासी ग्राम रजडेरवा थाना को0 गैसड़ी जनपद बलरामपुर व मामला संख्याः 350/2014 धारा 147/452/323/504/506/427 भा0दं0सं0 थाना गैसड़ी जनपद बलरामपुर में एनबीडब्ल्यू वारण्टी 1. पुजारी पुत्र दुखी 2.छोटेलाल पुत्र गुदरी 3. गुदरी पुत्र नन्दे 4.मंगलराम पुत्र सोमई निवासीगण लालपुर भवनडीह थाना को0 गैसड़ी जनपद बलरामपुर को मुखबिर की सूचना पर उनके निवास स्थानों से गिरफ्तार किया गया ।
. 1. पुजारी पुत्र दुखी 2.छोटेलाल पुत्र गुदरी 3. गुदरी पुत्र नन्दे 4.मंगलराम पुत्र सोमई निवासीगण लालपुर भवनडीह थाना को0 गैसड़ी जनपद बलरामपुर 4.अब्दुल मजीद निवासी ग्राम रजडेरवा थाना को0 गैसड़ी जनपद बलरामपुर
• प्र0नि0 श्री ओम प्रकाश सिंह चौहान
• का0 भोला सिंह
• का0 शैलेन्द्र यादव . का0 प्रदीप सिंह . का0 अनुज कुमार