सहारनपुर-जनपद सहारनपुर में फर्जी टीसी बनाकर हो रहा बड़ा फर्जीवाड़ा
*सहारनपुर के जनकनगर क्षेत्र से बनाई गई टीसी।*
सूत्रों की माने तो जिस व्यक्ति द्वारा फर्जी टीसी बनाई जा रही है वह व्यक्ति पहले भी कई बार चारसौ बीसी में जेल की हवा खा चुका है।कमाल की बात तो ये है जिस महिला ने मात्र चार क्लास पास की हो उसकी आठवीं की टीसी बनाकर इस व्यक्ति द्वारा इसको बीडीसी भी लड़ाया गया।तथा वह इलेक्शन भी जीत चुकी है।
*बड़ा सवाल जिस स्कूल से टीसी बनाई गई वह 2008 में बरसो पहले बन्द हो चुका है और 2021 में टीसी बनाई गई है।*
जहाँ उत्तर प्रदेश में योगी सरकार क्राइम-गुंडागर्दी-व बड़े बड़े माफियाओ को ठिकाने लगाने और भरष्टाचार मुक्त भारत बनाने की कोशिश में लगे है वही दूसरी ओर कुछ छूट ब्यये नेताओ को योगी सरकार का जरा भी खोफ नही
है।
*जल्द ही पूरी खबर पूरे सबूतों के साथ होगी