बलरामपुर -10 हजार का ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार

बलरामपुर -10 हजार का ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा जनपद में अपराध/साइबर अपराधों की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर श्री दरवेश कुमार के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज के कुशल नेतृत्व में थाना को0 देहात अन्तर्गत दिनांक 10.02.2021 को सहायक वाणिज्य कर आयुक्त बलरामपुर द्वारा एक अभियोग मु0अ0सं0 41/2021 अंतर्गत धारा 419,420,467,468,471 IPC दर्ज कराया गया था | जिसमे यह आरोप था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मैसर्स गुप्ता गल्ला भंडार, उतरौला और मैसर्स खान ट्रेडर्स, तुलसीपुर के नाम से फर्जी फर्म बनाकर रूपये 19 करोड़ 7 लाख के फर्जी इनवॉइस द्वारा आउटवर्ड सप्लाई करके GST चोरी की गई है | इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात द्वारा साइबर सेल का सहयोग लेते हुए विवेचना सम्पादित की गई | विवेचना के दौरान यह प्रकाश में आया कि जिन फर्म का पता तुलसीपुर और उतरौला में दर्शाया गया है , उस नाम की कोई भी फर्म वहां अस्तित्व में नहीं है | सम्बंधित फर्मों के GST रिकॉर्ड से पुलिस की टीम को GST में प्रयुक्त कुछ मोबाइल नंबर, पैन नंबर और ईमेल आईडी मिलीं | साइबर और सर्विलांस टीम की मदद से, प्राप्त मोबाइल नंबर, पैन नंबर और ईमेल आईडी की जानकारी करने पर कुछ व्यक्तियों के नाम प्रकाश में आये | पूछताछ करने पर उन व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि उनको ऐसी किसी फर्म इत्यादि के बारे में कोई जानकारी है , वे मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन करने वाले व्यक्ति हैं | अधिक पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उनसे उनके व्यक्तिगत दस्तावेज आधार कार्ड , फोटोग्राफ इत्यादि गोंडा निवासी राहुल अग्रवाल नाम के व्यक्ति द्वारा कुछ काम दिलाने के नाम पर लिए थे | सर्विलांस टीम की मदद से GST नंबर में प्रयुक्त मोबाइल नंबरों की जानकारी करने पर यह प्रकाश में आया कि GST में प्रयुक्त रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बरों का प्रयोग राहुल अग्रवाल पुत्र विजय अग्रवाल निवासी रानी बाजार थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा के द्वारा ही किया गया है | आज दिनांक 30.12.2022 को राहुल अग्रवाल पुत्र विजय अग्रवाल को समय 09.05 बजे सुबह रोडवेज बस अड्डा जनपद बलरामपुर से थाना कोतवाली देहात की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है | पूछताछ करने पर उसने बताया है कि वह माँ अन्नपूर्णा गृह उद्योग के नाम से गोंडा में गल्ले की दुकान चलाता है | उसने बताया कि GST देने से ज्यादा मुनाफा नहीं होता है इसलिए उसने विभिन्न बेरोजगार व्यक्तियों से उनके दस्तावेज प्राप्त करके उनके नाम से फर्जी फर्म रजिस्टर कराईं और उन्ही के नाम पर GST नंबर लिया | GST से बचने के लिए वह अनाधिकृत रूप से बिना GST अदा किये माँ अन्नपूर्णा गृह उद्योग के लिए गल्ला खरीदता था और उसको सही दर्शाने के लिए अपने द्वारा बनायीं गई फर्जी फर्मों मैसर्स गुप्ता गल्ला भंडार, उतरौला और मैसर्स खान ट्रेडर्स से खरीदा हुआ दर्शाता था, इस प्रकार वह खरीद पर GST देने से बच जाता था | जिसकी मदद से उसको आसानी से ई-वे बिल प्राप्त हो जाता था और अपने गल्ले को एक स्थान से दूसरे स्थान भेज देता था | साथ ही उसने बताया कि वह अपने अलावा अन्य लोगों को भी अपनी फर्जी फर्मों के बिल 10- 20 हजार रूपये में बेच देता था जिससे वे लोग भी GST से बच जाते थे | इस प्रकार उसके द्वारा फर्जी फर्मों द्वारा लगभग 20 करोड़ रूपये का व्यापार करके GST चोरी की गई है | अभियुक्त राहुल अग्रवाल पुत्र विजय अग्रवाल उपरोक्त को विधिक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है।अभियुक्त जीएसटी चोरी के दो मुकदमो में थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा से भी वान्छित है।अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु 10000 रूपये का इनाम श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद बलरामपुर द्वारा घोषित है।

*बरामदगीः-*
1. एक मोबाइल फोन (रेडमी) सिम लगा हुआ तथा 06 सिम व आधार कार्ड की छायाप्रति
अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 919/20 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 व 66 सी आईटी एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा (वान्छित)
2. मु0अ0स0 1028/20 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 व 66 सी आईटी एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा (वान्छित)

*अनावरण में लगी पुलिस टीम का विवरण -*

1. प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज थाना को0देहात जनपद बलरामपुर
2. स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक श्री श्यामलाल व सर्विलांस टीम व साइबर सेल टीम
3. अतिरिक्त निरीक्षक श्री श्रीराम यादव थाना कोतवाली देहात
4. हे0कां0 विनय मौर्या
5. हे0कां0 अमित कुमार
6. कां0 पुष्पेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *