गैसड़ी पुलिस द्वारा क्षेत्र से 10 हजार रुपये का इनामिया वंछित अपराधी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कुवर प्रभात सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध निरन्तर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में
थाना को0 गैसड़ी प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह चौहान मय पुलिस टीम द्वारा 10 हजार रुपये का इनामिया वंछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 01.01.2023 को प्र0नि0 ओमप्रकाश सिंह चौहान मय हमराह उ0नि0 राकेश पाल, हे0का0 केशव प्रसाद,हे0का0 हनुमन्त यादव,का0 विरेन्द्र कुमार,का0 प्रेमकुमार सविता द्वारा एस0जे0/डी0जे0 महोदय के यहाँ विचाराधीन मु0अ0स0 725/2017 धारा 498ए/304बी भा0द0सं0 व 3/4 डी0पी0 एक्ट थाना को0 गैसड़ी जनपद बलरामपुर में वांछित शातिर अपराधी गुलाम पुत्र अब्दुल्ला निवासी ग्राम सिंहमोहानी थाना को0 गैसड़ी बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर महदोय द्वारा वंछित अपराधी पर दिनांक 26 दिसम्बर 2022 को 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था इसी क्रम में आज दिनांक 01.01.2023 को अभियुक्त गुलाम पुत्र अब्दुल्ला उम्र करीब 42 वर्ष निवासी सिंह मोहानी थाना को0 गैसड़ी बलरामपुर को मुखबिर खास की सूचना पर किसान इण्टर कालेज सिंहमोहानी के पास से थाना को0 गैसड़ी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
गुलाम पुत्र अब्दुल्ला उम्र करीब 42 वर्ष निवासी सिंहमोहानी थाना को0 गैसड़ी जनपद बलरामपुर
अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 725/2017 अंतर्गत धारा 498ए/304बी भा0द0सं0 व 3/4 डी0पी0 एक्ट पंजीकृत है।
• प्र0नि0 ओम प्रकाश सिंह चौहान
• उ0नि0 राकेश पाल
• हे0का0 केशव प्रसाद
• हे0का0 हनुमन्त यादव . का0 विरेन्द्र कुमार . का0 प्रेम कुमार सविता