बलरामपुर में यूपी-112 ने स्टाल लगा नागरिकों को आपातकालीन परिस्थितियों में पुलिस सहायता/सुरक्षा हेतु किया गया जागरुक
ज़िले में प्रतिदिन लगभग 90 से 100 नागरिकों को दस मिनट से भी कम समय में पहुँचायी जाती है पुलिस सहायता।
इस नव वर्ष के अवसर पर नव संकल्प उठाएँ, दूसरों की मदद को आगे आएँ।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में नव वर्ष के अवसर पर आम नागरिकों को बलरामपुर पुलिस की विभिन्न जनोपयोगी सेवाओं के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से बलरामपुर के वीर विनय चौक एवं देवीपाटन मंदिर गेट के सामने क्रमशः 1-1 स्टाल लगाये गए। इस नव वर्ष के अवसर पर नव संकल्प उठाएँ, दूसरों की मदद को आगे आएँ। इस संदेश के साथ यूपी-112 के कर्मियों ने स्टाल पर नागरिकों को पुलिस की सेवाओं से जागरुक किया।
इसी क्रम में पुलिस कर्मियों ने बुजुर्गों और महिलाओं से भी संवाद कर उनसे 112 की सवेरा और नाईट एस्कॉर्ट सेवा की जानकारी साझा की। इस अवसर पर यूपी-112 द्वारा मित्र पुलिसिंग का संदेश दिया और बताया कि पुलिस कैसे मित्र बनकर मदद करती आ रही है।