प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होंगी ग्राम चौपाल
सहारनपुर-जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने शासन के उच्च निर्देशों के क्रम में विकास खण्ड की 02 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित किये जाने संबंधी निर्देश दिये।और उन्होने कहा कि ग्राम चौपाल प्रातः 11ः00 बजे से समाप्ति तक आयोजित की जायेगी जिसमें जन सामान्य की शिकायतों का मौके पर निस्तारण करते हुए ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा। यदि किसी योजना के बारे में कोई व्यवहारिक कठिनाई आती है तो उस कठिनाई को भी निस्तारित किया जायेगा।श्री अखिलेश सिंह ने खण्ड विकास अधिकारियों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा जनवरी माह में आयोजित किये जाने वाले ग्राम चौपालों का रोस्टर जारी किया तथा ग्राम चौपाल के निर्धारित तिथि से 05 दिन पूर्व ही उस ग्राम पंचायत में स्वच्छता एवं साफ-सफाई अभियान जन सहयोग से चलाया जाए। इस ग्राम चौपाल में जन प्रतिनिधियों को खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा आमंत्रित किया जाए। इसमें मनरेगा का मजदूरी भुगतान, समूहों की गतिविधियां, विद्युत सखी, लखपति महिलाएं, गौआश्रय स्थल, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, टीकाकरण, राशन वितरण, गैस कनेक्शन, हर घर नल से जल, आंगनबाडी, एएनएम सेन्टर, कल्याणकारी पेंशन एवं छात्रवृत्तियों का सत्यापन किया जायेगा।उन्होने कहा कि इसमें आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, प्राकृतिक एंव ऑर्गेनिक खेती, सुशासन जैसे विषयों पर चर्चा की जायेगी। प्रत्येक ग्राम चौपाल में संबंधित ग्राम के लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक भी उपस्थित रहेंगे। इसमें सभी विभागों के संबंधित ग्राम स्तरीय अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। ग्राम पंचायतों को आदर्श ग्राम पंचायत बनने के लिए प्रेरित किया जाए। उक्त ग्राम चौपाल में खण्ड विकास अधिकारी ग्राम से बाहर रहने वाले व्यक्तियों का विवरण, स्वतंत्रता सेनानी, स्टेट एवं नेशनल लेवल के खिलाडी से युक्त एक बुकलेट तैयार करें। सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं नोडल अधिकारी यहां उठाई गयी समस्याओं एवं उसके निस्तारण की प्रविष्टि से संबंधित एक रजिस्टर तैयार करेंगे। चौपाल के एक माह बाद उसी ग्राम में शनिवार को तहसील एवं समाधान दिवस को छोडकर समस्या का फीडबैक प्राप्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को इससे अवगत कराया जायेगा।
खण्ड विकास अधिकारी द्वारा ही चौपाल से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करवाया जायेगा तथा प्रत्येक चौपाल एक डिजिटल डायरी तैयार की जायेगी जिसमें कार्यक्रम के फोटोग्राफ्स भी सम्मिलित होंगे। इसको जनपद स्तर पर संरक्षित रखा जायेगा।जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित प्रारूपों पर सूचना ग्राम पंचायत बाहर रहने वाले ग्राम के प्रवासियों का विवरण, संभ्रांत व्यक्तियों का विवरण, मौजूद खिलाडियों का विवरण, आयोजन का साप्ताहिक प्रगति विवरण, सार्वजनिक एवं सांस्कृतिक महत्व स्थलों का विवरण संबंधी सभी प्रारूप तैयार किये जायेंगे।श्री अखिलेश सिंह ने जनपद के सभी 11 विकासखण्डों में आयोजित किये जाने वाले चौपाल स्थलों एवं नामित अधिकारियों की 06 जनवरी, 13 जनवरी, 20 जनवरी, 27 जनवरी का रोस्टर जारी किया।