शांति भंग की आशंका में रेहरा पुुुलिस नेे 09 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
आज दिनांक- 07/01/2023 को थाना रेहरा बाजार चौकी पेहर पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र से शांति,सुरक्षा भंग होने की आशंका में 09 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा- 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही कर मा0 न्यायालय भेजा गया 1- अमर नाथ पुत्र श्याम करन निवासी मसीहा बाद थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर
2- नुरूल इस्लाम पुत्र मंजूर खां निवासी पेहर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर ।
3- जावेद पुत्र मंजूर खां निवासी पेहर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर ।
4- सीता राम पुत्र गुदरी निवासी पेहर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर ।
5 – रामधन पुत्र गुदरी निवासी पेहर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर ।
6- नबाव अली पुत्र इदरीस निवासी बहरे कुइया मौजा अगया बुजुर्ग थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर ।
7- मोहम्मद अली पुत्र इदरीस निवासी बहरे कुइया मौजा अगया बुजुर्ग थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर ।
8- रहमत अली पुत्र इदरीस निवासी बहरे कुइया मौजा अगया बुजुर्ग थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर ।
9- जवाबअली पुत्र इदरीस निवासी बहरे कुइया मौजा अगया बुजुर्ग थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर ।
*गिरफ्तार करने वाले अधिकारी का नाम*
1. उ0नि0 श्री शमशाद अली 2. हे0का0अनिरुद्ध यादव 3. का0 विनोद वर्मा 4. का0 अजीत सिंह
5- वासुदेव गौड़