अब मनरेगा मजदूरों की मजदूरी के दौरान कार्यस्थल पर भी लगेगी डिजिटल हाजिरी
सहारनपुर-मनरेगा के तहत कार्य करने वाले श्रमिकों को अब डिजिटल हाजिरी लगानी होगी। मनरेगा योजना में बढ़ते भ्रष्टाचार को रोकने के लिए इस तकनीकी को अपनाया जाएगा। साथ अधिकारियों का कहना है कि नई तकनीकी से भ्रष्टाचार रुकेगा। इसके साथ ही जवाबदेही ओर मास्टररोल में होने वाली गड़बड़ियों से बचा जा सकेगा।
केंद्र सरकार की ओर से जारी शासनादेश में कहा कि मनरेगा के तहत काम करने वालों को कार्यस्थल पर मोबाइल एप नेशनल मोबाइल मोनिटरिंग सिस्टम पर रजिस्टर करना अनिवार्य होगा। गौरतलब है कि जिले में मौजूदा समय मे 1.56 लाख जॉब्स कार्ड पंजीकृत है। साथ ही 1.43 लाख एक्टिव श्रमिक है। वहीं अधिकारियों ने बताया कि सर्दी से पूर्व जिले में बड़ी संख्या में मनरेगा योजना में मजदूर कार्य कर रहे थे। लेकिन, कड़ाके की सर्दी के चलते मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों की संख्या फिलहाल कम हो गई हैं। वहीं दूसरी ओर शासन ने भी मनरेगा में होने वाले र्भ्ष्टाचार को रोकने के प्रयास तेज कर दिए है।
मनरेगा योजना के तहत काम करने वाली मजदूरों को डिजिटल हाजिरी लगाने का प्रावधान किया गया है। अब सभी जॉब्स कार्ड धारकों के लिए इसे जरूरी कर दिया है। डिजिटल हाजिरी के तहत मोबाइल ऐप पर दो बार समय का उल्लेख और मजदूरों की तस्वीरों को जियो टैगिंग किया जाएगा।
शासन से मिले निर्देश अनुसार ही कार्य किया जाएगा। अब कार्यस्थल पर कार्यरत श्रमिकों की डिजिटल मोबाइल ऐप के माध्यम से हाजिरी लगाई जाएगी।
*बलराम कुमार,डीसी मनरेगा,सहारनपुर*