हमेशा सुर्खियों में रहने वाले चौकी इंचार्ज गरीबों के लिए मसीहा बनकर पहुंचे ग्राम सभा मोहम्मद नगर ग्रिन्ट*
बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अंतर्गत थाना क्षेत्र रेहरा बाज़ार के पेहर चौकी प्रभारी आये दिनों सुर्खियों में छाए रहते हैं।समय-समय पर एक न एक नेक कार्य कर सुर्खियां बटोरते रहते हैं।आज चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा मोहम्मद नगर ग्रिन्ट पहुंचे।जहां पर गरीब व बुजुर्ग महिलाओं को कम्बल वितरण किया।कम्बल पाकर बुजुर्ग महिलायें चौकी प्रभारी को अंतरात्मा से आशीर्वाद दिया।