नहर में गिरी स्कूटी सीखने गई बीएससी की छात्रा, हुई दर्दनाक मौत,परिजनों में मचा कोहराम
चंदौली-जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत नगर पंचायत के मां कालिका धाम कालोनी वार्ड नंबर 5 निवासी अखिलेश कुमार की दो पुत्रियां लतीफशाह मार्ग पर बुधवार की दोपहर स्कूटी सीखने के लिए गई हुई थीं। अंकिता 18 वर्ष व श्रेया दोनों बहन स्कूटी पर सवार होकर स्कूटी सीख ही रही थी कि अचानक स्कूटी अनियंत्रित होकर पानी भरे नहर में चली गई, जिससे अंकिता (18 वर्ष) की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरी बहन श्रेया को हल्की चोटें आयीं हैं।बता दें कि मां कालिका धाम कालोनी वार्ड नंबर 5 निवासी अखिलेश कुमार की दो पुत्रियां अंकिता व श्रेया बुधवार की दोपहर में स्कूटी सीखने लतीफशाह मार्ग पर गई हुई थीं। दोनों बहन स्कूटी पर सवार होकर स्कूटी सीख ही रही थीं कि अचानक स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरे नहर में चली गई। इस हादसे में अंकिता की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।घटना देख आसपास के लोगों ने जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डाक्टरों ने इलाज के दौरान अंकिता को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी बहन श्रेया को हल्की चोटें आई थीं। घटना की जानकारी परिवारजनों की हुई तो परिवार वालों में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने अंकिता के शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई है।