मकर संक्रान्ति पर बाबा तूफानी दास मंदिर पर बिसाल भंडारे का हुआ आयोजन
रेहरा बाजार
मकर शंक्रान्ति के अवसर बाबा तूफानी दास के मंदिर ग्राम सभा नयानगर मजरे बिशुनपुर में मेले के आयोजन में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति में भारी भीड़ इकट्ठा हुई। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली एकता दी ग्रेट पार्टी के द्वारा दो रात एक दिन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जो लोगो को खूब भाया। कार्यक्रम के अगुआ बाबा तूफानी दास जी के पुत्र अम्बरीष दास जो मंदिर में पूजा पाठ सेवा भाव से करते हैं के द्वारा आयोजित किया गया। बाबा तूफानी दास जी स्वर्गवास हो जाने के बाद से बाबा अम्बरीष दास जी द्वारा बाबा तूफानी दास जी याद में हर वर्ष कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। मकरसंक्रांति के अवसर पर हर वर्ष कार्यक्रम होता रहा है एवं मेला लगता है। बाबा तूफानी दास जी की याद में भण्डारे का आयोजन होता है। भण्डारे में भारी संख्या में आस पास व दूर दराज से लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं। कार्यक्रम की प्रस्तुति एवं भण्डारे का आयोजन पूर्व जिलापंचायत सदस्य श्याम नारायन वर्मा के सहयोग से संभव होता है। क्षेत्र के लोगों का भी सहयोग रहता है जिससे कार्यक्रम शांति पूर्ण एवं भक्ति भाव से सम्पन्न होता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में भारत नरेश सिंह का काफी सराहनीय योगदान रहता है। मेला एवं भण्डारे को सही तरह से सम्पन्न होने के लिए राजेन्द्र प्रसाद वर्मा,मिश्री लाल,राकेश वर्मा,धनखर बाबा,शुशील कुमार आदि की देख रेख में सम्पन्न होता है।