गैसड़ी-20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार

गैसड़ी-20 लीटर अवैध कच्ची शराब, के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार  द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण व विक्रय की रोकथाम, अपराधियों की गिरफ्तारी” के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री कुवर प्रभात सिंह के पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी श्री ओमप्रकाश सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना को0 गैसड़ी पुलिस टीम टीम द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची शराब (एक झोले में 40 पाउच अलग-अलग पन्नी में) के साथ अभियुक्त राम लखन शिल्पकार पुत्र स्व0 हुक्मे नि0 सिरसिहवा बगहीसीर थाना को0 गैसड़ी जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 09/2023 धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

अभियुुक्तत को उ0नि0 रामकुमार वर्मा, का0 राजेश कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *