पुलिस ने चोरी के माल के साथ 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष गैंड़ास बुजुर्ग गौरव सिंह तोमर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 23.01.2023 को थाना गैंड़ास बुजुर्ग के उ0नि0 कृष्णा नन्द पाण्डेय मय टीम के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 07/2023 धारा 379 भा0द0वि0 से सम्बन्धित चोरी हुए सामान 66 पैकेट आटो हिनजेस पार्ट व एक अदद लोहे का हाइड्रोलिक पम्प राड एवं अभियुक्त की तलाश पतारसी सुरागरसी के दौरान मुखबिर की सूचना पर वहद ग्राम चिरकुटिया से अभियुक्तगण (1) जनक राम उर्फ छागुर पुत्र राम भवन निवसी ग्राम मिश्रडीह मश0 पुरैना बुलन्द थाना गैंड़ास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर (2) राम बरन यादव पुत्र राम भरोसे यादव निवासी ग्राम प्रानपुर थाना गैंड़ास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर (3) खुशीराम यादव पुत्र रामयश उर्फ कल्लू निवासी ग्राम चिरकुटिया मश0 पुरैना बुलन्द थान गैंड़ास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर व (4) इसरार पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम चिरकुटिया मश0 पुरैना बुलन्द थान गैंड़ास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी हुआ सामान 66 पैकेट आटो हिनजेस पार्ट व एक अदद लोहे का हाइड्रोलिक पम्प राड बरामद हुआ । अभियुक्तगण उपरोक्त को न्यायालय रवाना किया गया ।
(1) जनक राम उर्फ छागुर पुत्र राम भवन निवसी ग्राम मिश्रडीह मश0 पुरैना बुलन्द थाना गैंड़ास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर ।
(2) राम बरन यादव पुत्र राम भरोसे यादव निवासी ग्राम प्रानपुर थाना गैंड़ास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर ।
(3) खुशीराम यादव पुत्र रामयश उर्फ कल्लू निवासी ग्राम चिरकुटिया मश0 पुरैना बुलन्द थान गैंड़ास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर ।
(4) इसरार पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम चिरकुटिया मश0 पुरैना बुलन्द थान गैंड़ास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर ।
अभियुक्त को 66 पैकेट आटो हिनजेस पार्ट,
एक अदद लोहे का हाइड्रोलिक पम्प राड के साथ उ0नि0 कृष्णा नन्द पाण्डेय,हे0कां0 उदय भान यादव,कां0 उपदेश वर्मा, कां0 वीरेन्द्र वर्मा द्वारा गिरफ्तार किया गया।