बलरामपुर-उत्कृष्ट किसान को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह के दूसरे दिन विभिन्न विभागों द्वारा केन्द्र/राज्य सरकार के योजनाओं की दी गयी जानकारी

उत्कृष्ट किसान को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

दिनांक 25 जनवरी, 2023

बलरामपुर- विकास भवन प्रांगण में तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह के दूसरे दिन विभिन्न विभागों द्वारा केन्द्र/राज्य सरकार के कल्याणकारी एवं लाभपरक योजनाओं की जानकारी दी गयी। राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत कृषि गोष्ठी/मेला का आयोजन किया गया जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक जय प्रकाश सिंह, डा0 एस0के0 वर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष द्वारा कृषि उद्यानिकी के सामायिक विषयों की जानकारी दी गयी।
परियोजना निदेशक चन्द्र प्रकाश श्रीवस्तव द्वारा कृषक भाइयों को प्राकृतिक खेती, जैविक खेती, रसायन मुक्त खेती करने की सलाह दी गयी तथा कहा कि कृषक भाई मेले में लगाएं गये स्टालों पर जाए और विभिन्न विभागों से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका शत्प्रतिशत लाभ प्राप्त करें और अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें।
जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा किसानों को बागवानी करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा किसान भाई बागवानी कर अपनी आय में बढ़ोत्तरी कर सकते है। साथ ही कहा कि कृषक भाई विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें। इसके साथ ही फल एवं सब्जी की खेती के लिए प्रेरित किया गया और ड्रिप विधि से सिंचाई के लिए जागरूक किया ।
गोष्ठी कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के लाभार्थियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें अंकित पाण्डेय, गंगासागर वर्मा, कुसुम, प्रदीप अग्रवाल, आशीष जयसवाल, सोनू, उद्यमी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

गोष्ठी कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित लाभपरक योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। मेले में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, संस्कृति विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, रेशम विभाग, प्रोबेशन विभाग, मत्स्य विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग, जिला नगरीय विकास अभिकरण, नाबार्ड, आईसीडीएस व अन्य विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगायी गयी तथा आमजनमानस को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। गोष्ठी मंच का संचालन अनिल कुमार शुक्ला उद्यान निरीक्षक द्वारा किया गया।
गोष्ठी कार्यक्रम में पीडी चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, डीपीआरओ नीलेश प्रताप, उप निदेशक कृषि डा0 प्रभाकर सिंह, जिला कृषि अधिकारी आरपी0 राणा, कृषि रक्षा अधिकारी इन्द्रेषु गौतम, एलडीएम आदित्य रंजन, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, सहायक मत्स्य अधिकारी विनोद कुमार, एपीओ डूडा विजया तिवारी, कृषक वैज्ञानिक डा0 एस0के0 वर्मा, उपायुक्त उद्योग राजेश पाण्डेय, कार्यक्रम संचालन कर्ता डा0 ए0के0एम0 त्रिपाठी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व किसान भाई मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *