लखनऊ- मौलाना खालिद रशीद फरंगी महल का बड़ा ऐलान, मदरसों के बच्चे पढ़ेंगे संविधान
लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बड़ा बयान दिया है. जिसमें अब मदरसे के बच्चों को संविधान पढ़ाया जाएगा. यह फैसला इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में मीटिंग के दौरान किया गया है.जिसके बाद अब नए सेशन से बच्चों को संविधान बनाने की शुरुआत की जाएगी।
बताते चलें कि मदरसा शिक्षा परिषद के तहत मदरसों में मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल, व फाजिल कर रहे छात्रों को अब हिंदी अंग्रेजी गणित विज्ञान की तरह भारतीय संविधान को भी पढ़ाया जाएगा. मदरसा बोर्ड इस पर पहले ही निर्णय कर चुका है। उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के चेयरमैन जैनुस साजदीन ने बताया कि इस पाठ्यक्रम के शामिल होने से मदरसा के बच्चों को भारतीय संविधान की जानकारी, अपने अधिकार के प्रति जागरूकता मिलेगी।
बता दें कि मदरसा शिक्षा परिषद के पाठ्यक्रम में भारतीय संविधान का एक और विषय तो लागू कर दिया जाएगा लेकिन इसको लेकर अलग शिक्षक की नियुक्ति नहीं की जाएगी. मदरसा शिक्षा परिषद का कहना है कि इसके लिए अलग से शिक्षक की जरूरत नहीं है जो शिक्षक है वहीं भारतीय संविधान विषय को पढ़ाएंगे।