उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्बेस्टर्स समिति जनपद बलरामपुर में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
दिनांक 03 फरवरी, 2023
बलरामपुर- उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्बेस्टर्स समिति एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का मुख्य अतिथि प्रो0 पियूष रंजन अग्रवाल पूर्व कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर, आनन्द कुमार सिंह द्वितीय, विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा एम0एल0के0पी0जी0 काॅलेज दीप प्रज्ज्वलित व माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण आनन्द कुमार सिंह द्वितीय द्वारा कार्यक्रम के दौरान छात्र/छात्राओं एवं युवाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि सरकारी नौकरी पर केवल युवाओं को आश्रित नहीं होना चाहिए। स्वरोजगार के लिए भी तत्पर रहना चाहिए। उन्हांेने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने जो सपना देखा है आत्मनिर्भर भारत का वह उ0प्र0 सरकार साकार करने का प्रयास कर रही है। नई शिक्षा नीति से छात्र/छात्राओं को काॅलेज/महाविद्यालयों में विभिन्न क्षेत्रों के बारें में जानकारी उपलब्ध होगी। उ0प्र0 में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए देश-विदेश के उद्योगपतियों को उत्तर प्रदेश में पूजी निवेश के लिए ग्लोबल इन्बेस्टर समिटि में आमंत्रित किया जा रहा है जो प्रदेश की राजधानी में 10 से 12 फरवरी तक तीन दिवसीय कार्यक्रम चलेगा जिसमें 17 लाख करोड़ के निवेश की संभावना है तथा लगभग 01 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगें। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 भारत के विकास का केन्द्र बिन्दु है, देश की 8 प्रतिशत जी0डी0पी0 उत्तर प्रदेश से प्राप्त होता है। प्रदेश सरकार का उद्देश्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। जिससे प्रदेश में रोजगार के अवसर उपलब्ध हो और प्रदेश के युवा अपने प्रदेश में नौकरी करें किसी अन्य राज्य में उन्हें नौकरी के लिए भटकना न पड़े।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि प्रो0 पियूष रंजन अग्रवाल पूर्व कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर द्वारा छात्र/छात्राओं को डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से ग्लोबल इन्बेस्टर्स समिति के बारें में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि विराट ग्लोबल इन्वेस्टर समिटि उ0प्र0 के राजधानी में विद्यार्थियों, युवाओं को इसमें जोड़ने का कार्य किया जायेगा। उ0प्र0 देश की दूसरी बढ़ती अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है। उन्हांेने कहा कि तीन स्तर पर विकास की ओर देश-प्रदेश अग्रसर होता है। 1.यातायात, कम्न्यूकेशन, इण्टरनेट, बिजली, 2. माइक्रो स्ट्रक्चर जिसमें उद्योगों को पानी, सुरक्षा आदि, 3. मिनी माइक्रो स्ट्रक्चर का विकास आदि। उन्होंने जनपद के छात्र/छात्राओं एवं युवाओं से अपील किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ स्वरोजगार के लिए खाली समय में कार्य करें और पूजी निवेश को समझें। फालतू की चीजों के अपना समय व्यर्थ न करें, तभी उनका विकास हो सकता है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार, प्राचार्य एम0एल0के0पी0जी0 काॅलेज जे0पी0 पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्दराम, संचालन लेफ्टिनेन्ट डा0 देवेन्द्र कुमार चैहान, प्रो0 पी0के0 सिंह, वीणा सिंह, एस0प0ी मिश्र, डा0 राजीव रंजन, डा0 आलोक शुक्ल, डा0 मसूद, डा0 डी0के0 मौर्य, डा0 एस0के त्रिपाठी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।