जनपद स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस तहसील उतरौला सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न
दिनांक 04 फरवरी, 2023
बलरामपुर- आमजनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी ढंग से निस्तारण हेतु संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद के तीनों तहसीलों में संपन्न हुआ।
तहसील उतरौला में जिलाधिकारी डाॅ0 महेन्द्र कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की शिकायतें सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण जांच कर निस्तारण करने का निर्देश दिया। संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुनते हुये जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर किसी भी प्रकार की शिकायत लम्बित न रहे, शासन एवं जनपद स्तर पर निरंतर इसकी निगरानी की जा रही है। उनके द्वारा निस्तारित पुराने शिकायतों का परीक्षण कर क्रास चेकिंग किया गया जिसमें चकमार्ग, शौचालय, आवास आदि।
जिलाधिकारी ने कहा कि जमीनी विवाद, अवैध अतिक्रमण, नाली, चकमार्ग, सार्वजनिक रास्ता आदि मामलों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर विवाद का निस्तारण करें। सभी लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक सरकारी जमीनों पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न होने दंेे।
संपूर्ण समाधान दिवस उतरौला में कुल 63 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 08 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया, अन्य मामलों का स्थलीय सत्यापन कर निस्तारण किया जायेगा।
इस दौरान एसडीएम उतरौला सन्तोष कुमार ओझा, तहसीलदार, सीएमओ डा0 सुशील कुमार, पीडी चन्द्र प्रकाश, सीओ उदयराज सिंह, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, डीसी0 मनरेगा, डीआईओएस गोविन्दराम, बीएसए कल्पना देवी, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, उप निदेशक कृषि डा0 प्रभाकर सिंह, जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राना, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, ईओ तुलसीपुर व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
तहसील तुलसीपुर में एसडीएम मंगलेष दूबे की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस 36 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 04 प्रार्थना पत्र का निस्तारण कर दिया गया, शेष शिकायतों का संबंधित विभाग के अधिकारी तीन दिवस के भीतर स्थलीय सत्यापन करते हुए निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
तहसील बलरामपुर संपूर्ण समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस दौरान फरियादियों द्वारा 40 प्रार्थना पत्र दिये गये, जिसमें से मौके पर 04 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया, शेष प्रार्थना पत्रों का निस्तारण संबंधित विभागों के अधिकारी स्थलीय सत्यापन करते हुए तीन दिवस के भीतर करना सुनिश्चित करेंगे।
इस दौरान एसडीएम सदर राजेन्द्र बहादुर, सीओ दरवेश कुमार, तहसीलदार रामाश्रय, नायब तहसीलदार प्रतिमा मौर्य, नायब तहसीलदार ऐयश्वर्य, बीडीओ सागर सिंह व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।