ई-रिक्शा चालक को पीटना पड़ा दारोगा को भारी,लोगों ने दरोगा की कर दी धुनाई

ई-रिक्शा चालक को पीटना पड़ा दारोगा को भारी,लोगों ने दरोगा की कर दी धुनाई

बिहार में समस्तीपुर जिले के मथुरापुर पुलिस आउट पोस्ट थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा एक ई-रिक्शा चालक की कथित पिटाई किये जाने से आक्रोशित लोगों ने एक अवर पुलिस निरीक्षक (दारोगा) को पीट-पीटकर घायल कर दिया।पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के मथुरापुर बाजार समिति के पास समस्तीपुर-दरभंगा पथ पर लगे जाम को हटाने के लिये पुलिस पहुंची थी।

इस दौरान अवर पुलिस निरीक्षक उमाकांत राय ने एक ई-रिक्शा चालक की लाठी से पिटाई शुरू कर दी, जिससे ई-रिक्शा चालक घायल हो गया।

यह देख स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और दारोगा उमाकांत राय को पीट-पीटकर घायल कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *