मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 259 जोड़ो का विवाह धार्मिक रीति रिवाज से हुआ संपन्न,
विधायक ने दिया नव विवाहित जोड़ों को खुशहाल दांपत्य जीवन का आशीर्वाद
दिनांक -9 फरवरी 2023
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद बलरामपुर में जिलाधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन में विकास खण्ड परिसर उतरौला में 114 जोड़ों तथा विकास खण्ड परिसर गैसड़ी में 145 जोड़ो कुल 259 जोड़ो का सामूहिक विवाह धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार सकुशल सम्पन्न कराया गया। जिसमें अल्पसंख्यक वर्ग के 58 जोड़ो एवं अन्य वर्ग के 201 जोड़ो सम्मिलित रहे।
👉विकास खण्ड परिसर उतरौला में सम्पन्न कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राम प्रताप वर्मा, मा0 विधायक उतरौला, समस्त मा0 ब्लांक प्रमुख, समस्त चेयरमैन नगर पालिका.नगर पंचायत, जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य अधिकारीगण एवं विकास खण्ड परिसर गैसड़ी में सम्पन्न कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समस्त मा0 ब्लांक प्रमुख, समस्त चेयरमैन नगर पालिका.नगर पंचायत, जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य अधिकारीगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम सकुशल एवं धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार सम्पन्न कराया गया। जिलास्तरीय अधिकारीगण सहित सभी अतिथियों ने नवदम्पत्तियों को अशीर्वाद देते हुए सुखद वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कन्या के बैंक खाते में 35 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से प्रोत्साहन राशि दी गई तथा वर व कन्या को ₹10 हजार की उपहार सामग्री प्रदान की गई।