थाना समाधान दिवस पर थाना गैंडास में डीएम व एसपी ने सुनी फरियादियो की शिकायतें, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का दिया निर्देश*
दिनांक – 11 फरवरी 2023
माह के दूसरे शनिवार पर जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
डीएम डॉ महेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा थाना गैंडास पहुंचकर जनमानस की शिकायतों को सुना गया।
भूमि विवाद के मामलों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने थाना दिवस में आए सभी शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण किए जाने का निर्देश संबंधित को दिया।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह तोमर व अन्य संबंधित राजस्व कर्मी उपस्थित रहें।