शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में सामान्य ज्ञान व सांस्कृतिक गतिविधि जरूरी- नीलम अग्रवाल

शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में सामान्य ज्ञान व सांस्कृतिक गतिविधि जरूरी- नीलम अग्रवाल

गीता कलर विद स्ट्रोक ड्राइंग एंड पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सीओ सिटी लक्ष्मीकांत ने प्रतियोगिता के सफल बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

बलरामपुर गोंडा गीता एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में गीता इंटरनेशनल स्कूल जयनगरा गोंडा में कलर विद स्ट्रोक ड्राइंग एंड पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के हाथों मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है ।
कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम जी एवं लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज के प्रोफेसर राजीव अग्रवाल को स्‍म़ति चिन्‍ह देकर सम्‍मानित किया गया। इस प्रतियोगिता को तीन चरण में आयोजित किया गया। ग्रुप ‘ए’ ईट हेल्‍दी, स्‍टे हेल्‍दी में क़ष्‍णा श्रीवास्‍तव प्रथम, अविरल अग्रवाल द्वितीय एवं प्रियांशी सोनकर त़तीय स्‍थान पर रहे। द्वितीय ग्रुप स्‍टाप चाइल्‍ड लेबर में प्रथम क़षिका सोनी प्रथम, तनिष्‍का श्रीवास्‍तव द्वितीय एवं रिशिका श्रीवास्‍तव त़तीय स्‍थान पर रहे इसके अलावा ग्रुप सी सोशल मीडिया, बून आर क्रश में स्‍वेता कुमारी प्रथम, आशुतोष शुक्‍ला द्वितीय एवं नेहा गुप्‍ता त़तीय स्‍थान पर रहे। सभी प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने वाले छात्र-छात्राओं को 2100, द्वितीय स्‍थान प्राप्‍त करने वाले छात्र-छात्राओं को 1100 एवं त़तीय स्‍थान प्राप्‍त करने वाले छात्र-छात्राओं को 500 का नगद पुरस्कार दिया गया। साथ ही 25 छात्र-छात्राओं को संतवन पुरस्कार वितरित किए गए। पुरस्‍कार वितरित कर सीओ सिटी श्री लक्ष्मीकांत गौतम जी एवं लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज के प्रोफेसर राजीव अग्रवाल ने अपनी उपस्थिती से बच्चों का मार्गदर्शन एवं होसला बढ़ाया। इस मौके पर विघालय के प्रबन्‍धक एवं अन्‍य स्‍टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक रितेश अग्रवाल एवं प्रिंसिपल नीलम अग्रवाल ने आए हुए अतिथियों का आभार जताते हुए स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया है उन्होंने कहा कि अधिकारियों की उपस्थिति निश्चय ही बच्चों के हौसले को बुलंद करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *