चंदौली -कुत्ते को बचाने में पेड़ से टकराई गाड़ी,स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे, एक की मौत

चंदौली -कुत्ते को बचाने में पेड़ से टकराई गाड़ी,स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे, एक की मौत

चन्दौली- धानापुर-चहनिया मुख्य मार्ग पर हिंगुतरगढ़ गांव के पास रविवार की दोपहर सड़क पर अचानक आए कुत्ते को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। इससे हिंगुतरगढ़ निवासी एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हिंगुतरगढ़ निवासी विशाल यादव (25) और विशाल सिंह (25) स्कार्पियो से निदिलपुर किसी कार्य से जा रहे थे। कुछ दूर जाते ही सड़क पर अचानक तेजी से एक कुत्ता आ गया जिसे बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से जा टकराई। टकराने की तेज आवाज हुई जिसे सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए। ग्रामीणों ने तत्काल फोन कर एंबुलेंस को सूचना दी। साथ ही स्कार्पियो में फंसे घायल युवकों को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने विशाल यादव को मृत घोषित कर दिया जबकि चालक विशाल सिंह को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना में युवक की मौत से परिजन सहित गांव में मातम पसरा हुआ है। थानाध्यक्ष विपिन सिंह ने बताया कि मृतक विशाल यादव का शव अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।कार से टक्कर में बाइक सवार सफाईकर्मी की मौत कोतवाली क्षेत्र के धरहरा गांव के पास शनिवार देर शाम चारपहिया वाहन के टक्कर से बाइक सवार सफाईकर्मी शिवकुमार (37) सहित दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को सफाईकर्मी की मौत हो गई। इसकी जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। बिरना निवासी व प्रसहटा गांव में तैनात सफाईकर्मी शिवकुमार गांव के ही नागेंद्र कुमार के साथ शनिवार की शाम सकलडीहा से बाइक द्वारा घर लौट रहा था। धरहरा गांव के पास वाहन के बाइक में टक्कर मार दिए जाने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं धक्का मारने के बाद वाहन लेकर चालक फरार हो गया। कोतवाली पुलिस दोनों घायलों को सीएचसी ले आई जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां हालत गंभीर होने पर दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान सफाईकर्मी की मौत हो गई। वहीं नागेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी होने पर परिजनों का विलाप शुरू हो गया। पिता धनई राम, माता मुनन देवी, पत्नी सुनीता सहित दो पुत्रियों और तीन पुत्रों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *